शहडोल। राजेंद्रा कॉलरी में एक बोलोरो वाहन से खैरहा पुलिस ने 37 पाव अंग्रेजी शराब पकड़ा है। पकड़ा गया वाहन इंटक यूनियान के सदस्य का बताया जा रहा है।
बता दें की श्रमिक संगठनो का सदस्यता सत्यापन 21 जुलाई को होना है औऱ इससे एक दिन पहले शराब पकड़ा जाना श्रमिक संगठनों की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर रहा है..वही जब्त वाहन ऋषभ गौतम का बताया जा रहा है जो इंटक यूनियान का सदस्य है। ऐसी चर्चा है कि उक्त बोलोरो वाहन MP 18 CA 6302 इंटक यूनियन अपने अंडर में लेकर रखा था। अब गाड़ी से आधी रात शराब पकडे जाने के बाद यह चर्चा भी तेज हो गई है कि श्रमिकों को शराब का प्रलोभन देकर यूनियन का सदस्यता दिलाने के लिए शराब बाटने के फिराक में थे, इससे पहले ही पुलिस ने शराब सहित बोलोरो को जब्त कर लिया है। वही खैरहा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
0 Comments