शहडोल। जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौंजा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली करंट लगने से एक 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
यह हादसा बुधवार शाम की बताई जा रही है जहाँ 6 वर्षीय सूरज पिता पवन बैगा अपने अन्य दोस्तों के साथ खेत के पास खेल रहा था जहाँ सप्लाई लाइन की बिजली तार टूटा पड़ा था, टूटे चालू बिजली तार को पकड़कर दांत से काटते ही सूरज को जोरदार करंट लगा वही पास में काम कर रहें परिजनों ने घायल सूरज को तुरंत ही अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खैरहा पुलिस मौके पर पहुंची और पीएम कराने के पश्चात शव परजनों को सौंप दिया है, और मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
0 Comments