शहडोल। प्रदेश भर में ग्राम पंचायतो में काम कर रहे पेसा मोबिलाइजर्स को 5 माह से मानदेय नही मिला जिसके चलते पेसा मोबिलाइजर्स परेशान और आर्थिक संकट से जूझ रहे है। अपनी माँग को लेकर आज बड़ी संख्या में शहडोल के पेसा मोबिलाइजर्स कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौपें।
पेसा मोबिलाजर्स का आरोप है कि पेसा अन्तर्गत बैठक सहित ग्राम पंचायतों में सभी शासकीय कार्य सहित ई-केवायसी जैसे महत्वपूर्ण काम पेसा मोबिलाइजर्स द्वारा किये जा रहे है, लेकिन मानदेय नही मिलने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वही मुख्यमंत्री ने संकल्प किया था कि पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपये प्रति माह दिया जाएगा, लेकिन स्थिति यह है कि वर्तमान मानदेय भी समय पर नही दिया जा रहा है जिससे समस्त परेशान है।
ज्ञापन दे कर अवगत कराया गया है कि तीन दिवस के अंदर सरकार हमारी माँग पूरी नही की गई तो ऐसी स्थिति में सात दिवसीय प्रदेशव्यापी सामूहिक अवकाश में रहने के बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होने जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही शासन प्रशासन की होंगी।
0 Comments