Ticker

6/recent/ticker-posts

सुने घर में चोरी, लाखों की जेवर सहित कैश पार, अज्ञात चोर की तलाश में जुटी पुलिस

शहडोल। धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 कच्ची मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने सुने घर को अपना निशाना बनाया है, जहां रक्षाबन्धन पर अपने भाई के यहां गई महिला के घर में लाखों की चोरी हुई है, वहीं चोरी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है।

बताया गया कि उषा तिवारी 9 अगस्त को रक्षाबन्धन के अवसर पर अपने भाई के घर विवेक नगर गई थी जहां चोर ने सुना घर पाकर हाथ साफ किया है अज्ञात चोर ने बाउंड्रीवाल कूदा फिर मकान की खिड़की तोड़कर करीब 1 लाख की चोरी की है, जिसमें सोने चांदी के जेवर, LED टीवी सहित 5 हजार कैश पार हुआ है। चोरी की पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हुआ है जिसमें चोर को किसी तरह की कोई खौफ नहीं है, और बड़े आराम से चोरी कर फरार हो गया।

धनपूरी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर घर के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है।

Post a Comment

0 Comments