Ticker

6/recent/ticker-posts

कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज स्कीम की जानकारी उपलब्ध कराए प्रबंधन: अशोक साहू

शहडोल। कोयला श्रमिकों के हित में हमेशा तत्पर रहने वाली ट्रेड यूनियन एचएमएस ने एक बार फिर कोयला श्रमिकों के हित को ध्यान मे रखते हुए आवाज उठाया हैं और कुसमुंडा प्रबंधन से एक महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है, कुसमुंडा क्षेत्र के एचएमएस महामंत्री अशोक साहू ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र को पत्र लिखकर कहा है कि कॉरपोरेट सैलरी पैकेज स्कीम के तहत अब तक कितने श्रमिकों को इस स्कीम का लाभ मिला है और योजना के क्रियान्वन की क्या स्थिति है। उक्त स्क्रीम को लागू हुए लगभग 2 वर्ष बीतने को है, जिसकी जानकारी अब तक कोयला मजदूरों को पूरी तरह से नहीं है। 

यह योजना सीआईएल एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के आपसी समझौता (MOU) के तहत 13 सितंबर 2024 से लागू है। एचएमएस महामंत्री ने कहा है कि 13 सितंबर 2024 के बाद स्क्रीम को प्रभावी कर दिया गया था, इसके बाद श्रमिकों को क्या इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। कर्मचारियों का स्वयं का सैलरी खाता इस पैकेज स्कीम के अंतर्गत आता है या नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि दिनांक 13 सितंबर 24 से कुसमुंडा क्षेत्र के कितने कर्मचारियों को इस कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज का लाभ मिला है, वही जिन श्रमिकों की मृत्यु 13 सितंबर 2024 के बाद हुई है, उनके संबंध में संगठन को आंकड़ों के आधार पर स्पष्ट जानकारी दी जाए, महामंत्री ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा है कि निःसंदेह यह पैकेज स्कीम कर्मचारियों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिसमें आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में एक करोड़ की बीमा राशि देने का प्रावधान रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments