Ticker

6/recent/ticker-posts

चार बंदरो की दर्दनाक मौत, वन विभाग मामले की जाँच में जुटी

शहडोल।
कालरी प्रबंधन की लापरवाही से चार बंदरों की दर्दनाक मौत होने की खबर है,
मामला खैरहा यूजी माइंस की बताई जा रही है जहां माइंस के अंदर पेड़ से सटे बिजली लाइन की है जिसकी चपेट में आने से चार बंदरो की मौत हुई है, वही वन विभाग को बिना सूचना दिए ही अपनी गलती छुपाने कालरी प्रबंधन ने चारों बंदरों को दफना भी दिया है, स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है जिसके बाद बुढ़ार रेंज की वन टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है..यह पूरा मामला SECL सोहागपुर एरिया अंतर्गत खैरहा माइंस का बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments