Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभांशुकमल का एसीएफ में चयन


शहडोल। जिले के मोदीनगर में रहने वाले प्रभांशुकमल मिश्र का एसीएफ पद पर चयन हुआ है, जिससे जिलेभर के लोग गौरान्वित है। बता दे कि प्रभांशुकमल पटवारी नागेंद्र प्रसाद मिश्र पुत्र है। प्रभांशुकमल को बचपन से वन्य प्राणी व वन संपदा के प्रति रुचि थी, इनको एमपीपीएससी सलेक्शन के बाद सहायक वन संरक्षक के पद पर चयनित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments