शहडोल। शासकीय हाई स्कूल बकही में गत दिवस उमंग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर कक्षा 9वी और कक्षा 10 वी के छात्र छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधिया जैसे घर के कार्यों में लड़को की भागीड़िरी, सिक्का फेंको अंक जीतों, हमारा समाज गतिविधि के अंतर्गत शरीर के अंगों कीआपस में "मै बनूँगा राजा" को लेकर लड़ाई होने लगी तब उमंग कार्यक्रम का हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर शिक्षिका नीतू शर्मा द्वारा बताया गया की जिस तरह से शरीर के सभी अंगों का बराबर महत्व है वैसे ही हम सब समाज में रहते हैं तो समाज के प्रत्येक नागरिक के कार्यों का भी बराबर महत्व है चाहे वह सफाई कर्मचारी हो या किए विभग का अधिकारी, अपने-अपने जगह सभी का अपना महत्व है सभी को सम्मान मिलना चाहिए..
इस दौरान छात्रों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। प्रतियोगिताओं में शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर श्री कृष्ण पाण्डेय, झूमलता यादव, उर्मिला वर्मा, रामजी पाण्डेय, स्वाति नामदेव, कीर्ति नोखर, जानकी साहू, जयलता बैगा, राम सिंह, सुखदेव महरा सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments